Home कारोबार IND vs BAN: ” मैंने सोचा कि उन्हें…” बांग्लादेश को रौंदने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव के बयान ने मचाई हलचल

IND vs BAN: ” मैंने सोचा कि उन्हें…” बांग्लादेश को रौंदने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव के बयान ने मचाई हलचल

by hostingofhostinger@yahoo.com

Suryakumar Yadav After Win 2nd T20I vs BAN: भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में बांग्लादेश को यहां 86 रन से शिकस्त देकर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली. इक्कीस साल के रेड्डी (Nitish Reddy) ने 34 गेंद की अपनी पारी में चार चौके और सात शानदार छक्के जड़े जबकि रिंकू (Rinku Singh) ने 29 गेंद की पारी में पांच चौके और तीन छक्के लगाये. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 221 रन बनाने के बाद बांग्लादेश को नौ विकेट पर 135 रन पर रोक दिया.

जीत के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा 

मैं ऐसी स्थिति चाहता था, मैं अपने (5,6,7) नंबर के बल्लेबाजों को ऐसी स्थिति में देखना चाहता था. उन दोनों (Suryakumar Yadav on Riknu Singh and Nitish Reddy) (रिंकू और नितीश) के लिए खुश हूं. उन्होंने बिल्कुल वैसी ही बल्लेबाजी की जैसी मैं चाहता था. आपको वहां जाकर अपनी क्षमता दिखानी होती है. बस जर्सी बदल जाती है, बाकी सब वही रहता है. मैं देखना चाहता था कि अलग-अलग गेंदबाज अलग-अलग परिस्थितियों में क्या कर सकते हैं. क्या वे मुझे मुश्किल ओवर दे सकते हैं. कभी हार्दिक गेंदबाजी नहीं करेंगे, कभी वाशिंगटन गेंदबाजी नहीं करेंगे इसलिए देखना चाहता था कि खिलाड़ियों के पास क्या है, मैं इससे वाकई खुश हूं. यह उनका दिन था, मैंने सोचा कि उन्हें इसका आनंद लेने दें और इसे बड़ा बनाएं.

You may also like

Leave a Comment

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00