नई दिल्ली:
“मैं दिखता एक इंसान हूं पर हूं एक मशीन… जिस शख्स का ये डायलॉग है, वो एक ऐसी मशीन है, जो इंसान होते हुए भी बॉक्स ऑफिस पर नोटों की बारिश करवा देती है. पिछले 50 साल से यह मशीन फैन्स को बेहतरीन मनोरंजन दे रही है. प्रोड्यूसर्स को अमीर और बहुत अमीर बना रही है. यह मशीन कभी बस कंडक्टर हुआ करती थी, लेकिन अब भारत के सबसे बड़े सुपरस्टार में शुमार है. ये मशीन रजनीकांत है और फैन्स उन्हें प्यार से ‘थलाइवा’ भी कहते हैं. थलाइवा की आखिरी रिलीज़ फिल्म ‘जेलर’ थी, जो 2023 में आई. इस फिल्म ने 200 करोड़ रुपये के बजट में बॉक्स ऑफिस पर 650 करोड़ रुपये कमाए थे. 73 साल की उम्र में भी रजनीकांत का जलवा कायम है. लेकिन आप जानते हैं, उनकी फिल्मों के ब्लॉकबस्टर होने का एक सीक्रेट है. हमने उस सीक्रेट को क्रैक करने की कोशिश की है, आइए जानते हैं क्या है ये…
रजनीकांत के इस सीक्रेट को क्रैक करने के लिए हम थोड़ा पीछे जाते हैं. बात 2010 की है जब ‘एंथिरन’ नाम से रजनीकांत की फिल्म आई जिसमें ऐश्वर्या राय हीरोइन थीं और डैनी डेंजोग्पा विलेन. यह फिल्म हिंदी से लेकर सभी भाषाओं में पसंद की गई. 150 करोड़ की फिल्म ने 320 करोड़ रुपये का कमाए. बॉलीवुड और साउथ का कॉम्बिनेशन रंग लाया. फिल्म फायदे का सौदा साबित हुई.